हिमांशु जैन ने आदेश मैडीकल कॉलेज व अस्पताल में पदभार संभाल लिया है और गुर्दा रोगियों को सेवाएं देनी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि हिमांशु जैन इससे पहले मेक्स और सूर्य किडनी केयर मोहली के अस्प्तालों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अब मोहड़ी स्थित आदेश में अपने अनुभव का लाभ गुर्दा रोगियों को देंगे।

हिमांशु जैन ने आदेश मैडीकल कॉलेज व अस्पताल में पदभार संभाल लिया है
- administrator
- August 25, 2023
- 0 Comments